मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव बड़ी रसौर में कबड्डी कप का आयोजन

08:11 AM Apr 30, 2025 IST

नारायणगढ़ (निस) :

Advertisement

खंड नारायणगढ़ के गांव बड़ी रसौर में महादेव कबड्डी क्लब द्वारा कबड्डी कप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने किया। आयोजक चमन गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में 41 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लोक गायक एकम मान ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर समाजसेवी सप्पटर गुज्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रथम स्थान पर जिला कैथल के गांव दयोरा की टीम रही, जिसे 61 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिला अम्बाला के गांव मुकुंछपुर की टीम रही, जिसे 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट ट्रेड और बेस्ट कैचर को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, अम्बाला, यमुनानगर व पंचकूला की टीमों को 21 हजार 15 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश टिकैत, सुभाष गुर्जर, पवन गुर्जर, अनिल चौधरी, सतपाल टोका, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, अशोक मेहता, हेमंत गुर्जर, जैकी, रोहित, नवीन, आजाद गुर्जर, रोशन लाल, सोनू गुर्जर, रविन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement