के.पी. शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, मोदी ने दी बधाई
12:03 PM Jul 15, 2024 IST
के.पी. शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। ओली को नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को चौथी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। उन्हें चीन समर्थक माना जाता है। ओली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने। ओली (72) ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' की जगह ली है, जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर के पी शर्मा ओली को बधाई दी और दोनों देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा परस्पर सहयोग को और बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर केपी शर्मा ओली को बधाई।’
काठमांडू/नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)
Advertisement
Advertisement
Advertisement