For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jyoti Malhotra: लग्जरी लाइफ की शौकीन थी यूट्यूबर ज्योति, बाली ट्रिप में थी स्पेशल गेस्ट

10:59 AM May 18, 2025 IST
jyoti malhotra  लग्जरी लाइफ की शौकीन थी यूट्यूबर ज्योति  बाली ट्रिप में थी स्पेशल गेस्ट
ज्योति मल्होत्रा। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwithjo1
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार से 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने पूरे देश को चौंका दिया है। ट्रैवल ब्लॉगिंग की आड़ में देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति को हिसार कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

ज्योति ‘ट्रैवल विद जो’ (Travel with JO) नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसके 3.80 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम (@travelwithjo1) पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। खुद को ‘घुमक्कड़’ बताने वाली ज्योति पिछले दो सालों में तीन बार पाकिस्तान जा चुकी थी और चौथी यात्रा की तैयारी में थी। वह लग्जरी लाइफ की शौकीन बन चुकी थी।

Advertisement

कैसे खुली पोल?

पाकिस्तान में उन इलाकों तक उसकी पहुंच थी, जहां आम भारतीयों का जाना लगभग असंभव है। लाहौर में पुलिस वाले खुद ट्रेन में चाय लेकर उसे पेश करते दिखे। इन सबने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान खींचा। ज्योति पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंट्स को सैन्य ठिकानों और एयर स्ट्रिप्स से जुड़ी जानकारी देने का आरोप है।

कब, कैसे बनी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मोहरा?

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति की मुलाकात 2023 में पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। दानिश ने उसे वीजा दिलाने का भरोसा दिया और दोनों के बीच संपर्क बढ़ा। पाकिस्तान में ज्योति की मुलाकात अली अहवान, शाकिर और राणा शहबाज जैसे खुफिया एजेंटों से करवाई गई। इसी दौरान वह जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बन गई।

ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाई। उसने एजेंट शाकिर का नाम ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था ताकि संदेह न हो।

पार्टी में स्पेशल गेस्ट, पाक एजेंट के साथ बाली यात्रा

24 मार्च 2024 को दिल्ली स्थित पाक दूतावास में एक पार्टी में ज्योति को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया। इस पार्टी की वीडियो उसके चैनल पर भी है। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ बाली ट्रिप पर भी गई थी।

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद से अब तक चार गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ज्योति से पहले नोमान इलाही (पानीपत), देवेंद्र ढिल्लों (कैथल) और अरमान (नूंह) को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या खुल सकते हैं और राज?

पुलिस अब सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी में है। ज्योति से कई तकनीकी उपकरण भी बरामद हुए हैं जिनकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इस केस से पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का एक बड़ा चेहरा उजागर हो सकता है। (सभी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwithjo1)

Advertisement
Tags :
Advertisement