मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jyoti Malhotra Case : यूट्यूबर ज्योति से महाकाल मंदिर यात्रा के बारे में हुई पूछताछ, नहीं मिला कुछ संदिग्ध

10:19 PM May 23, 2025 IST

भोपाल, 23 ​​मई (भाषा)
Jyoti Malhotra Case : मध्यप्रदेश पुलिस की एक टीम ने जासूसी के संदेह में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से उसके उज्जैन महाकाल मंदिर की यात्रा के संबंध में हरियाणा में पूछ्ताछ की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Advertisement

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिलहाल हरियाणा के हिसार में पुलिस की हिरासत में है। मल्होत्रा ​​उन 12 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पिछले दो हफ्तों में जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। जांचकर्ताओं को उत्तर भारत में पाकिस्तान से जुड़े सक्रिय जासूसी नेटवर्क की मौजूदगी का संदेह है। उज्जैन में भगवान शिव को समर्पित मंदिर में पिछले साल अप्रैल में ज्योति के जाने की सूचना मिलने के बाद मध्यप्रदेश के 5 पुलिसकर्मियों की एक टीम उससे पूछताछ करने के लिए हरियाणा गई थी। टीम ने उससे पूछताछ की, लेकिन मंदिर में उसके आने के बारे में कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई।

यह बात उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नितेश भार्गव ने फोन पर बताई। उन्होंने कहा कि टीम का आज रात (शुक्रवार) या कल (शनिवार) तक लौटने का कार्यक्रम है। टीम को 4 दिन पहले भेजा गया था।'' ‘ट्रैवल विद जो' नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली हिसार निवासी मल्होत्रा को 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

यूट्यूबर ने (विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर) तस्वीरें और वीडियो डाले थे और पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह पिछले साल अप्रैल में दर्शन के लिए महाकाल मंदिर आई थी। उन्होंने कहा कि यह स्थान बहुत संवेदनशील है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिनमें विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं। इसलिए उससे पूछताछ करना जरूरी था।

हमने खुद ही एक टीम हिसार (जहां विभिन्न एजेंसियों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है) भेजने का निर्णय लिया। वह आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में खड़ी रही और भगवान के दर्शन किए। अभी तक हमें (उसकी उज्जैन यात्रा के संबंध में) कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। यह (पूछताछ) सिर्फ हमारी एहतियाती कार्रवाई थी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJyoti MalhotraJyoti Malhotra caseUjjain Mahakal Templeज्योति मल्होत्राज्योति मल्होत्रा केसनवांकुर चौधरीयात्री डाॅक्टरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार