मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jyoti Malhotra Case : 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत, 7 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

08:02 PM Jun 23, 2025 IST
ज्योति मल्होत्रा। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwithjo1

हिसार, 23 जून (भाषा)
Jyoti Malhotra Case : हिसार की एक कोर्ट ने जासूसी के संदेह में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत सोमवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। हिसार पुलिस ने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जेओ' चलाने वाली मल्होत्रा ​​को जासूसी के संदेह में 16 मई को गिरफ्तार किया था। हिसार की रहने वाली मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

मल्होत्रा ​​के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 7 जुलाई तय की है। 33 वर्षीय यूट्यूबर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुई। इससे पहले 9 जून को हिसार की अन्य कोर्ट ने मल्होत्रा की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया था मामले की जांच अभी जारी है। मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने उससे आगे की पूछताछ करने के लिए कोर्ट से हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसके बाद उसकी हिरासत चार दिन और बढ़ा दी गई थी। कोर्ट ने 26 मई को मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसे बाद में और बढ़ा दिया गया था। हिसार पुलिस ने पहले कहा था कि ऐसा कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिससे पता चले कि मल्होत्रा ​​की किसी सैन्य या रक्षा संबंधी सूचना तक पहुंच थी। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि वह कुछ लोगों के संपर्क में थी।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने पहले कहा था कि वह नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में थी। भारत ने जासूसी में कथित रूप से शामिल होने के कारण दानिश को 13 मई को निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने पिछले महीने दावा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ​​मल्होत्रा ​​को जासूसी एजेंट के रूप में तैयार कर रही थीं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsJyoti MalhotraJyoti Malhotra caselatest newsज्योति मल्होत्राज्योति मल्होत्रा केसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूट्यूबरहरियाणा खबरहरियाणा समाचारहिंदी न्यूजहिंदी समाचारहिसार पुलिस