मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Justice Shekhar Yadav:  जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में विपक्ष, पढ़ें क्या है मामला

02:50 PM Dec 11, 2024 IST
जस्टिस शेखर यादव की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा)
Justice Shekhar Yadav: विपक्षी दलों ने विवादास्पद टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर यादव (Justice Shekhar Yadav) के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस देने की मुहिम शुरू कर दी है और इसके लिए सांसदों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं।
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि अब तक राज्यसभा के 30 से अधिक सदस्यों के हस्ताक्षर ले लिए गए हैं और संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में ही इसके लिए नोटिस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह गंभीर मामला है। हम संसद के इसी सत्र में महाभियोग के लिए नोटिस देंगे।'' न्यायमूर्ति शेखर यादव (Justice Shekhar Yadav) ने रविवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी।  प्रस्ताव से जुड़ा नोटिस 100 लोकसभा सदस्यों या 50 राज्यसभा सदस्यों द्वारा पेश किया जाना चाहिए।
राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा था कि महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘कोई भी न्यायाधीश इस तरह का बयान देता है तो वह अपने पद की शपथ का उल्लंघन करता है। अगर वह पद की शपथ का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे उस कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है।''
Advertisement
Advertisement
Tags :
Hindi Newsimpeachment against judgeJustice Shekhar Yadavwhat is impeachmentजस्टिस शेखर यादवन्यायाधीश के खिलाफ महाभियोगमहाभियोग क्या हैहिंदी समाचार