सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के समक्ष पेश हो सकते हैं जस्टिस शेखर यादव
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (एजेंसी)
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक समारोह में कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने वाले जस्टिस शेखर कुमार यादव इस विवाद पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्टकॉलेजियम के समक्ष पेश हो सकते हैं। शीर्ष अदालत ने 10 दिसंबर को बयानों से जुड़ी खबरों का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक रिपोर्ट तलब की थी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा दिए गए भाषण को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लिया है। इस बारे में विवरण और ब्योरा उच्च न्यायालय से तलब किया गया है और यह मामला विचाराधीन है।’’ शीर्ष अदालत के सूत्रों ने कहा कि न्यायाधीश को स्थापित प्रथाओं के अनुसार उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा जा सकता है।