For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जस्टिस पुरी ने हिसार में न्यायिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

07:08 AM Mar 29, 2025 IST
जस्टिस पुरी ने हिसार में न्यायिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
हिसार में जस्टिस पुरी को स्मृत्ति चिन्ह देते हिसार बार के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 28 मार्च (हप्र)
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह पुरी ने शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय हिसार का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालयों की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों, आधारभूत सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके मित्तल समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों से चर्चा कर मामलों के शीघ्र निपटान के उपायों पर विचार किया। उन्होंने केस डिस्पोजल रेट, फैसलों में देरी के कारणों और न्यायालय प्रशासन में सुधार की संभावनाओं पर भी विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण में माननीय न्यायाधीश ने सभी अदालतों का दौरा कर न्यायिक प्रक्रियाओं का बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात न्यायाधीश ने जिला बार एसोसिएशन हिसार के बार रूम में अधिवक्ताओं से संवाद किया। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप बूरा ने अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को न्यायाधीश के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। इन मांगों में मुख्य रूप से शामिल मांगे नए चैंबरों के निर्माण की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करवाना, न्यायालय परिसर में मेडिकल डिस्पेंसरी की स्थापना, जुडिशियल लॉक-अप को न्यायालय की सुरक्षा दीवार के भीतर स्थानांतरित करवाना, नए न्यायाधीशों के लिए नई इमारत का शीघ्र निर्माण, अधिवक्ताओं के लिए फाइल इंस्पेक्शन रूम की सुविधा, एक और फैमिली कोर्ट एवं चेक बाउंस मामलों के लिए अलग न्यायालय की स्थापना, अधिवक्ता वाहन पार्किंग को बहुमंजिला बनवाना, ई-कोर्ट सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं डिजिटल फाइलिंग की सुविधा का विस्तार प्रमुख थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement