नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (ट्रिन्यू)पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। संधावालिया इसी सप्ताह पदभार ग्रहण कर सकते हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार के सह सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से अधिसूचना जारी की गयी।उल्लेखनीय है कि 19 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे राजीव शकधर रिटायर हो चुके हैं। उनकी रिटायरमेंट के बाद से जस्टिस तरलोक सिंह चौहान कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की सिफारिश करने के तीन महीने से अधिक समय बाद अधिसूचना आयी है। उन्हें 18 अक्तूबर को जस्टिस राजीव शकधर की सेवानिवृत्ति पर पदभार ग्रहण करना था लेकिन अधिसूचना में देरी हुई।