मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘शुगर घुन की तरह, इलाज नहीं होने पर शरीर के अन्य अंग प्रभावित’

08:14 AM Apr 21, 2025 IST
होडल के अग्रवाल भवन में आयोजित शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते डॉ़ पुनीत दीक्षित। -निस

होडल, 20 अप्रैल (निस)
होडल सिटी अस्पताल ने अग्रवाल भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।  शिविर में 80 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर होडल सिटी अस्पताल के डॉ़ पुनीत दीक्षित ने मरीजों की जांच की। उन्होंने कहा कि आज लोगों में शुगर व बीपी की बिमारी अधिक बढ़ रही है। इन बीमारियों के बारे में समय पर जानकारी न होने के कारण स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है। शुगर व बीपी की समय-समय पर जांच जरूर करानी चाहिए और अगर बीमारी किसी को होती है तो इसके इलाज के लिए दवाइयां व परहेज करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शुगर एक घुन की तरह होती है है, जो एक बार अगर किसी को लग जाए और अगर समय पर इलाज नहीं कराया जाता तो यह फेफड़े, किडनी, आंखों व शरीर के अन्य अंगों पर बूरा प्रभाव डालती है। जिसके कारण लोगों शरीर को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि मरीजों डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही अपनी बीमारी का इलाज करना चाहिए ताकि उनका शरीर स्वस्थ रह सके।

Advertisement

Advertisement