मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जूनियर, सीनियर्स ने साझा किये खट्टे-मीठे अनुभव

08:59 AM Apr 21, 2024 IST
कैथल में शनिवार को आईजी कॉलेज में आयोजित फेयरवेल पार्टी में छात्राओं को पुरस्कार देते कॉलेज स्टाफ के सदस्य। -हप्र

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र)
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के सभी संकायों की स्नातक स्तर की द्वितीय वर्ष की तथा स्नातकोत्तर प्रीवियस की छात्राओं ने अपनी सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी। इस अवसर पर हुये कार्यक्रम में काॅलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर मौजूद रही। फेयरवेल पार्टी में जूनियर छात्राओं ने सीनियर को शीर्षक दिए व उनके साथ अपने खट्टे-मीठे अनुभव सांझा किए। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने इस अवसर पर कहा कि जो छात्राएं आईएएस और आईपीएस की परीक्षा पास करेंगी उन छात्राओं को एक लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा और एचसीएस व एचपीएस परीक्षा को पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाली आईजी कॉलेज की छात्राओं को 25000 रुपए कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी व सभी प्रकार की पुस्तकें मुहैया करवायी जाएगी। लैब अटेंडेंट गुरदीप और पांच छात्राओं के जन्म दिवस पर उन्हें आशीर्वाद दिया व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सिमरनजीत बनी मिस आईजी
महाविद्यालय के सभी संकायों की सीनियर छात्राओं ने फैशन शो में भाग लिया जिसमें बीएससी नॉन मेडिकल की सिमरनजीत को मिस आईजी, बीए फाइनल की विशाखा को प्रथम रनर अप तथा बीकॉम फाइनल की प्रिया को द्वितीय रनर अप, बीएससी फाइनल की गौरी को मिस बैस्ट स्माइल, बीएएमसी फाइनल की सचलीनप्रीत को मिस वैस्ट कास्टयूम के पुरस्कार से नवाजा गया। मिस आईजी को ताज पहनाकर व आईजी की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement