मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप : रविंदर फाइनल में, बालियान और दीपक ने जीता कांस्य

12:26 PM Aug 18, 2021 IST

उफा (रूस), 17 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

भारत के उदीयमान पहलवान रविंदर ने मंगलवार को यहां विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में 61 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर अपने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय खिताब की तरफ कदम बढ़ाये। वहीं, गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। रविंदर ने सेमीफाइनल में आर्मेनिया के लेविक मिकायेलयान के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक हासिल किये और फाइनल में जगह बनायी। बालियान ने कांस्य पदक के प्लेऑफ का मुकाबला केवल 65 सेकेंड में जीता। उन्होंने जर्मनी के रिचर्ड श्रोडर को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। दीपक ने कांस्य पदक के मुकाबले में हंगरी के मिलान आंद्रेस कोरसोग को 3-2 से शिकस्त दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘विश्वकांस्यचैम्पियनशिपजूनियरफाइनलबालियानरविंदर