जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन
भिवानी, 23 नवंबर (हप्र)
भिवानी रेडक्रॉस द्वारा स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने शिरकत की तथा रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयूनेट के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर समापन कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथिगण का भिवानी रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने स्वागत किया। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग में जिला भर से 20 विद्यालयों के 100 जूनियर एवं 20 जूनियर रेडक्रॉस (जेआरसी) काउंसलरों ने भाग लिया था। जिनके प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम पर स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि समापन के दौरान शिविर में पहुंचे काऊंलसरों को निर्देश दिए कि वे विद्यालय स्तर पर रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजनों व बुजुर्गों के लिए आयोजित शिविरों सहित अन्य गतिविधियों को विद्यार्थियों तक पहुंचाए।