मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेदांता स्कूल में जूनियर एथलीट मीट का आयोजन

08:11 AM Mar 01, 2024 IST
नरवाना स्थित वेदांता स्कूल में जूनियर एथलीट मीट के विजेता बच्चे। -निस

नरवाना (निस)

Advertisement

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में आज कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए खेलों का आयोजन किया गया। इसमें इन कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी खेल कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी पूरे जोश में खेले व अपनी खेल कला का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकंद व सूरताराम मैमोरियल ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती शीला देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा पूरे स्टाफ सहित मौजूद रहे व खेलों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय में म्यूजिकल चेयर, 50 मीटर रेस, न्यूजपेपर रेस, डिस्पोजल बॉल गेम, कोन गेम, बॉल बैलेंसिंग, बैलून ब्रस्ट, सैक रेस, फ्रॉग रेस, स्कीपिंग रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। डायरेक्टर प्रदीप नैन ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में हर वर्ष जूनियर एथलैटिक मीट का आयोजन किया जाता है। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कहा कि वेदांता के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। पढ़ाई के साथ वे सभी गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता, श्रीमती सपना व धर्मवीर सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चेयरमैन रवि श्योकंद व चेयरपर्सन श्रीमती शीला देवी ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों निधि, जशमीत, रेयांश, जन्नत, युवल, दीपक, विशू, जशमीत, नैना, सक्षम, लक्ष्य, ईशानी, यशवीन, निधि, अमन व अभिभावकों को पुरस्कृत किया।

Advertisement
Advertisement