मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में जंगलराज, चौपट हो चुकी है कानून व्यवस्था : सैलजा

07:57 AM Jul 05, 2024 IST

चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार सुशासन का दावा कर रही है। लेकिन अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है। पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। सरकार सब कुछ देखकर भी अनदेखी कर रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। जनवरी से जून-2024 के बीच 182 दिनों में प्रदेश में 465 हत्याएं, 720 रेप और 813 अपहरण, दहेज हत्या की 80, महिलाओं से छेड़छाड़ की 709 घटनाएं हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि महिला न घर में न कार्यालय में, छात्राएं न स्कूल में न कालेज में सुरक्षित हैं। इतना ही नहीं व्यापारियों से रंगदारी मांगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, हालात ऐसे हो गए हैं कि उद्योगपति और बड़े-बड़े व्यवसायी प्रदेश से पलायन करने लगे हैं। भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पलवल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में एक के बाद अनेक हत्याएं हुई हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर झूठे वादों से आगे बढ़कर असली कार्रवाई की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement