For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जून ने की कांवड़ सेवा शिविर की शुरुआत

07:56 AM Jul 13, 2023 IST
जून ने की कांवड़ सेवा शिविर की शुरुआत
बहादुरगढ़ में बुधवार को हवन में आहुति डालते विधायक राजेंद्र जून व आयोजक। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 12 जुलाई (निस)
विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बुधवार को शहर के झज्जर रोड पर आईटीआई के सामने शिव भक्त समाजसेवी प्रदीप जून द्वारा लगाए गए 19वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर हवन में विधायक, आयोजकों व श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। विधायक जून ने कहा कि अपने परिवार के साथ-साथ आमजन के सुख व समृद्धि की कामना को लेकर कावड़िये हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कावड़ लेकर आते हैं। विधायक ने शिविर के आयोजक प्रदीप जून व अन्य सदस्यों की सराहना की इस मौके पर प्रदीप जून, हरबीर जून, परमानंद पाराशर, ब्रह्मस्वरूप रंगा, बिजेंद्र कादियान, मास्टर रामकिशन देशवाल, धर्मराज,महाबीर दलाल, जोगेंद्र जून, वेदपाल दलाल, महाबीर जून, मास्टर राजबीर आर्य, रामनिवास जेई, वेदपाल जांगड़ा, रामकवार जून, अजित देशवाल, गुड्डू छिक्कारा सहित श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×