विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
पटना (एजेंसी) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की एकता को लेकर प्रस्तावित बैठक में सभी संबंधित दलों के प्रमुखों के शामिल होने पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि 12 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है और इसकी अगली तिथि बाद में तय की जाएगी। जदयू के शीर्ष नेता नीतीश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक की नयी तारीख की घोषणा सभी दलों से विचार-विमर्श के बाद की जाएगी। ‘हमें 12 जून की बैठक स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कांग्रेस और एक अन्य पार्टी ने मुझे बताया कि उन्हें तारीख असुविधाजनक लगी। इसलिए मैंने बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। मैंन कांग्रेस से अन्य पार्टियों के साथ परामर्श के बाद एक नयी तारीख सुझाने के लिए कहा है।’ नीतीश ने कहा, ‘मैंने एक बात बहुत स्पष्ट कर दी है। जो दल बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हैं, उनके संबंधित प्रमुखों द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए।’