For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Julana News: जुलाना में किराना स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख

10:57 AM Mar 29, 2025 IST
julana news  जुलाना में किराना स्टोर में लगी भीषण आग  सामान जलकर हुआ राख
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 29 मार्च

Advertisement

Julana News:  जींद जिले के जुलाना कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में शुक्रवार देर रात एक किराना स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

किराना स्टोर के मालिक विनय कुमार ने बताया कि रात करीब 2:15 बजे चौकीदार ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा स्टोर जलने लगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।

Advertisement

आग के कारणों की जांच जारी

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से हुआ हो सकता है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement