For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैतृक गांव बालू पहुंचे जज दीपक जागलान का किया स्वागत

10:44 AM Nov 04, 2024 IST
पैतृक गांव बालू पहुंचे जज दीपक जागलान का किया स्वागत
कलायत के गांव बालू में रविवार जज दीपक जागलान को चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत करते सरपंच एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट साहिल व अन्य। -निस
Advertisement

कलायत (निस)

Advertisement

हरियाणा न्यायिक सेवा में जज के पद पर नियुक्त हुए दीपक जागलान का उनके पैतृक गांव बालू पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रविवार सुबह ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचते-गाते ओपन कार में सवार दीपक को लेकर मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ गांव कसान से बालू स्थित अंबेडकर भवन पहुंचे। बालू खाप प्रधान रामचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बालू खाप, ग्राम पंचायत, महिलाओं और मौजूद ग्रामीणों ने जज दीपक जागलान व उनकी माता कमलेश रानी का फूल मालाओं और सरपंच संगठन की तरफ से चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान खाप प्रधान रामचंद्र ने युवाओं से नशे से दूर रहने के प्रेरित किया। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट साहिल, सरपंच नरेंद्र जुलानी खेड़ा ,नरेश यादव, अशोक रामगढ़ ,जगदीश कलासर, सुरेंद्र कुमार, ठेकेदार रमेश राजबीर विढान, सतीश बालू अधिकारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement