For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हकृवि में जेएसडब्ल्यू अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

08:53 AM Oct 25, 2024 IST
हकृवि में जेएसडब्ल्यू अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर स्थित बहुउद्देशीय हाल में कुश्ती में भाग लेते खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 24 अक्तूबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर स्थित बहुउद्देशीय हाल में जेएसडब्ल्यू अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
कुलपति ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलों से खिलाड़ियों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है।
गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू द्वारा हिसार जिले में स्थित अखाड़ों में कुश्ती सीख रहे खिलाडिय़ों के लिए टेलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए वेट की 6 कैटेगरी बनाई गई हैं जिसमें 45, 50, 55, 60, 65 तथा 65 से अधिक वजन वाली प्रतिभागी भाग ले सकती हैं।
इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, हेड ऑफ ऑपरेशन, आईआईएस हिसार सत्यप्रकाश, एडीशनल डायरेक्टर साई, वीके मनचंदा, आईआईएस कुश्ती हेड कोच सियानंद, साई से कुश्ती के सीनियर कोच राजेश व बॉक्सिंग कोच राजेश उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement