मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mount Heritage International School : डांसिंग स्टार प्रतियोगिता में जेपीएस ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

01:23 AM Feb 05, 2025 IST
रेवाड़ी में मंगलवार को माउंट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ। हप्र

रेवाड़ी, 4 फरवरी (हप्र) : जैन पब्लिक स्कूल की नन्हीं नृत्यांगनाओं ने डांसिग स्टार प्रतियोगिता (Mount Heritage International School) में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ‘विशाल’ट्रॉफी पर कब्जा किया। नृत्य पावर आयोजन के तहत हुई इस प्रतियोगिता में जहां विद्यालय की छात्राओं ने एकल व युगल नृत्य में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे, वहीं समूह नृत्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्राफी जीती। शिक्षकों के साथ-साथ प्रबंधन समिति ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को शुभकामनाएं दीं हैं।

Advertisement

Mount Heritage International School : क्सालिकल नृत्य में मचाई धूम

विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात दिल्ली रोड स्थित माउंट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य शैली में अपनी प्रतिभा दिखाई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में छात्राओं ने अपने नृत्य की छाप छोड़ी। इस आयोजन के समूह नृत्य वर्ग में छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इन छात्राओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

शास्त्रीय शैली व कत्थक विधा के समूह नृत्य में अमाया ठाकुर, भव्या रोहिल्ला, हाना, तृषा गोयल, अदिति ठाकुर व पूर्वी रोहिल्ला ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर पहला स्थान प्राप्त किया। कत्थक नृत्य प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में छात्राओं ने यह उपलब्धि प्राप्त की। प्रतियोगिता में एकल नृत्य के कनिष्ठ वर्ग में पूर्वी रोहिल्ला तथा युगल नृत्य में भव्या रोहिल्ला व पूर्वी रोहिल्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Mount Heritage International School : छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया

प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, पलका जैन, प्रद्युम्न जैन, प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में अंतर-सदन प्रतियोगिताएं आयोजित

 

Advertisement
Tags :
Dainik TribuneDainik Tribune ChandigarhDainik Tribune Hindi NewsJAIN PUBLIC SCHOOLJain Public school RewariMount Heritage International SchoolPUBLIC SCHOOLअदिति ठाकुरअमाया ठाकुरजैन पब्लिक स्कूलतृषा गोयलदैनिक ट्रिब्यूनदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपूर्वी रोहिल्लाभव्या रोहिल्लाहाना