मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेपी नड्डा 8 को करेंगे बिलासपुर का दौरा

08:03 AM May 06, 2024 IST

बिलासपुर, 5 मई (एजेंसी)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आठ मई को अपने गृह जिले बिलासपुर में पार्टी पदाधिकारियों के एक सम्मेलन में भाग लेंगे। भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के मीडिया सह-प्रभारी सुदेश ठाकुर ने कहा कि नड्डा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार अनुराग ठाकुर की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘पन्ना प्रमुख’ सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
लोकसभा चुनाव और राज्य में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद नड्डा का यह हिमाचल प्रदेश का पहला दौरा है। भाजपा अध्यक्ष इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की जमीनी स्थिति का आकलन भी करेंगे। सुदेश ठाकुर ने कहा कि सभी चार मंडलों के ‘पन्ना प्रमुखों’ का सम्मेलन उसी दिन एक ही स्थान पर होगा।

Advertisement

Advertisement