जेपी नड्डा, तरुण चुघ ने पूर्व सेना अधिकारियों से की मुलाकात
गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के नौ वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पूर्व थल सेना अध्यक्ष दलबीर सुहाग, ले.जनरल अरविंद सिंह लांबा (सेवानिवृत),एयर मार्शल डेंजिल कीलोर (सेवानिवृत) के निवास स्थान पर पहुंचकर सभी का कुशलक्षेम जाना और उनसे बातचीत की और पिछले नौ वर्षों में हुए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि मुलाकात के दौरान पूर्व सेना अधिकारियों ने कहा कि कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान देश की सेना के आधुनिकीकरण कार्यों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मजबूत राजनीतिक नेतृत्व द्वारा दुश्मन को सही समय पर सही जवाब दिया जा रहा है। इससे सेना का मनोबल और देश का गौरव विश्व पटल पर बढ़ा है। अब भारत की आवाज को विदेशों में पहले के मुकाबले और ज्यादा ध्यान से सुना जाने लगा है। उन्होंने जेपी नड्डा से कहा कि प्रगति की यह रफ़्तार जारी रहनी चाहिए।