जेपी संस्थान के छात्र की करंट से मौत
06:55 AM Sep 06, 2024 IST
Advertisement
हमीरपुर, 5 सितंबर (निस)
टौणी देवी तहसील के संगरोह कलां गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब जेपी संस्थान के छात्र की करंट लगने से मृत्यु हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि को जब छात्र निखिल कुमार (18) पुत्र सुरेश कुमार अपने घर में कोई काम कर रहा था तो करंट लगने से उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया। बृहस्पतिवार को उसका अंतिम संस्कार गांव संगरोह कलां में किया गया। मृतक छात्र निखिल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था तथा समीरपुर स्थित जेपी संस्थान से इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा कर रहा था। समीरपुर पंचायत प्रधान चंद्रमोहन ने बताया कि प्रशासन ने फौरी राहत में बीस हजार रुपए की मदद की है।
Advertisement
Advertisement