मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैंगस्टर को महिमा मंडित करने से बचें पत्रकार

07:32 AM Jan 09, 2025 IST
करनाल में बुधवार को आयोजित सेमिनार में मंच पर मौजूद पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित, जिला अध्यक्ष संदीप साहिल। -हप्र

करनाल, 8 जनवरी (हप्र)
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि वे जिले में प्रेस और पुलिस के संबंधों को मजबूती देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, क्योंकि प्रेस व पुलिस एक मिशन के तहत काम करती है। वर्तमान युग तकनीकी युग है। प्रेस के साथी शहर की किसी भी सूचना को पुलिस से किसी भी समय साझा कर सकते हैं। उन्होंने प्रेस व पुलिस को सकारात्मक दृष्टिकोण से सोचते हुए बिना पक्षपात के समाजहित में काम करने पर बल दिया। नए कानूनों की महता बताते हुए एसपी पूनिया ने प्रेस से कहा कि गैंगस्टरों को महिमा मंडित करने से बचें। महिमा मंडित अच्छे व सकारात्मक कामों को करें न कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में नेगेटिव न्यूज को हाईलाईट करें। पुलिस अधीक्षक बुधवार को पुलिस कॉन्फ्रेस सभागार में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित प्रेस-पुलिस संबंध विषय पर आयोजित सेमिनार में पत्रकारों व पुलिस अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने सेमिनार में पत्रकारों को नए कानूनों की बारीक जानकारी देते हुए उन्हें समझने व अपने काम में उतारने की अपील की। अधिकतर पत्रकारों ने सेमिनार में प्रेस व पुलिस के गैप को कैसे कम किया जा सके, सूचना के साथ-साथ वर्जन कैसे मिल सके और बड़ी घटना की जानकारी किस तरह मुहैया हो के साथ-साथ जागरूकता व अन्य संबंधित विषयों को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा।
गंगाराम पूनिया ने कहा कि गुंडा तत्वों को यह पता चल गया है कि पब्लिसिटी कराने का सबसे बड़ा साधन मीडिया है। उनका मुख्य उद्देश्य जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करना है। इसलिए प्रेस को ऐसे असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित करना चाहिए। सेमिनार में प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक चैनल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement