For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र को बहाल कराने में पत्रकारों की थी अहम भूमिका : ज्ञानचंद गुप्ता

05:51 PM Aug 01, 2024 IST
एमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र को बहाल कराने में पत्रकारों की थी अहम भूमिका   ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के कार्यक्रम में सम्मानित करते हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।
Advertisement

चंडीगढ़, 1 अगस्त (ट्रिन्यू)
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की उत्तर भारत की इकाई का बुधवार को गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई या फिर लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की गई तो मीडिया ने हमेशा उसका डटकर विरोध किया। एमरजेंसी के समय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय लोकतंत्र को बहाल करवाने में पत्रकारों की अहम भूमिका थी। उस समय नेताओं और अनेक पत्रकारों को जेल में डाला गया। एमरजेंसी घोषित होते ही देश में सेंसरशीप लगा दी गई। अगले दिन समाचार पत्रों में केवल एक लाइन सेंसर लिखा हुआ आया था औऱ बाकी का पूरा अखबार खाली था। राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि कईं बार पत्रकारों को अनेक दुर्गम स्थानों पर जाना पड़ता है। कई बार दंगों के दौरान चोट भी लग जाती है और कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के कराए जा रहे 10-10 लाख रुपए के बीमा, एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करते रहने की उम्मीद जताई। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने नाम के अनुसार ही काम कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने एसोसिएशन के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छा काम है कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है।
सुमित खन्ना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त : पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एसोसिएशन के कार्यक्रम में अमृतसर के सुमित खन्ना को पंजाब का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा, संजीव शर्मा को दिल्ली, मीर आफताब को जम्मू-कश्मीर, संजीव महाजन को चंडीगढ़ और विशाल सूद को हिमाचल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। ज्योति संग को एसोसिएशन के सलाहकार बोर्ड का उत्तर भारत का अध्यक्ष बनाया गया। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने सभी को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान मीडिया कर्मचारियों, संस्थानों और संगठनों को लेकर एसोसिएशन की ओर से दो सत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले सत्र में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन के पत्रकारों के लिए बनाए गए पहचान पहचान पत्र का लोकापर्ण करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों में उनका वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन को पत्रकारों के हित के लिए किए जाने रहे कामों के लिए अपने कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी प्रकार से समाज कल्याण राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने 5 लाख और कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 2.51 लाख रुपये देने की घोषणा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं के अलावा उनकी मांगों को लेकर एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष, राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव को सौंपा। इस दौरान तीन पत्रकारों को खास अवॉर्ड और तीन पत्रकारों को 60 साल से अधिक की आयु पर भी सक्रिय भूमिका निभाने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement