For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार में हर्ष से मनाया जोत महोत्सव

12:53 PM Aug 09, 2022 IST
हरिद्वार में हर्ष से मनाया जोत महोत्सव
Advertisement

सोनीपत, 8 अगस्त (हप्र)

Advertisement

मेयर निखिल मदान ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में जोत की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसका पौराणिक महत्व है। श्रावण मास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनीपत की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने हरिद्वार में बड़े हर्षोल्लास के साथ जोत महोत्सव का पर्व मनाया। सोनीपत से हजारों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और जोत महोत्सव में शामिल हुए। मेयर निखिल मदान ने भी शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हरिद्वार में निकाली की गई शोभायात्रा में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को जोत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। मेयर निखिल मदान ने महावीर दल, नवयुवक सेवा समिति, श्री सेवा समिति महावीर दल, ओल्ड श्री बालाजी सेवा समिति, श्री हनुमान सेवा समिति सोनीपत द्वारा हरिद्वार में आयोजित जोत महोत्स्व के कार्यक्रमों में भाग लिया। महावीर दल सेवा समिति द्वारा मां मायादेवी मंदिर (जूना अखाड़ा) से हरकी पौड़ी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भव्य हनुमान स्वरूप, महाराजजी के साथ शोभायात्रा में हिस्सा लेकर मेयर निखिल मदान ने मां गंगा के चरणों में जोत को प्रवाहित किया और जीवनदायिनी, मोक्षदायिनी मां गंगा से सभी क्षेत्रवासियों की सु:ख समृद्धि की कामना की। शोभायात्राओं में सोहन लाल बत्रा, बीआर आहूजा, राजकुमार मदान, रोहित आहूजा, ओजस मदान, नरेंद्र भूटानी, सतीश चोपड़ा, राज कुमार पांचाल, राहुल अरोड़ा, सीए भूपेश खन्ना मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement