For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, पति की बात सुन दंग रह गई पत्नी

08:25 AM Jan 03, 2025 IST
jokes  हंसते रहो हंसाते रहो  पति की बात सुन दंग रह गई पत्नी
Jokes
Advertisement

एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया
बीवी- आप ठीक तो है ना
कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा!
पति की बात सुनकर बीवी दंग रह गई।
______
गोलू और उसकी शैतानियां
टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है! टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।
______
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।
--------------

Advertisement

डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement