Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, जो एक चीज विवादित थी वो तो दामाद जी ले गए
08:49 AM Jan 24, 2025 IST
Advertisement
Jokes:
Advertisement
शादी के बाद दामाद पहली-पहली बार अपने ससुराल गया
सास ने दामाद से कुशलक्षेम पूछी।
Advertisement
बातचीत में दामाद ने सास से बोला-
आपके गांव में सबसे विवादित चीज क्या है?
इस पर सास ने कहा- जो एक चीज विवादित थी वो तो आप ले गए दामाद जी
----------------------
मिंटू ने अपने दोस्त चिंटू से कहा
यार आजकल मेरे पापा कौन बने करोड़पति के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं।
चिंटू- अंकल ऐसा क्या कर रहे हैं।
मिंटूः अरे यार में जब भी उनसे पैसे मांगता हूं तो वह कहते हैं
क्या कीजिएगा इतनी धनराशि का?
---------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement