Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, मैचिंग पैंट ले लूं या आंधी का इंतजार करूं...
Jokes:
रिया- वाह... बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
प्रिया- हां... और देखना मैं पक्का जीत जाऊंगी.
रिया- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कैसे आया
प्रिया- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है,
तो मैं ही तो जीतती हूं
-------------
सुमित- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
अमित- जानते हो कल रात की आंधी में
एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई
सुमित- तो इसमें क्या हुआ?
अमित- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर
एक और आंधी का इंतजार करूं
--------------
गोलू और मोलू दोनों भाई एक ही कक्षा में पढ़ते है.
टीचर- गोलू और मोलू
आपने अपने पापा का नाम
अलग-अलग क्यों लिखा है
गोलू और मोलू- मैम...
फिर आप बोलोगी नकल किया है इस वजह से
---------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।