Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, सास जी आप सोड़ा मिलाकर लेती हैं या पानी के साथ...
09:03 AM Jan 26, 2025 IST
Advertisement
बहू से बोली सासः मुझे तुम पर पूरा भरोसा है कि तुम किचन संभाल लोगी।
इसके बाद बहू किचन में गई। इसी दौरान अचानक कुछ टूटने की आवाज आई।
सास चिल्लाई- बहु क्या हुआ?
बहू बोलीः सास जी आपका भरोसा तोड़ दिया....
-------------
नई-नई बहू को सास ने बुलाया और कहा
बहूरानी आज इस घर में तुम्हारा पहला दिन है
रसोई में जाकर कुछ बना लो।
बहू ने सास से पूछा- क्या बनाऊं?
सास ने कहा जो तुम्हें पसंद है वह बना लो...
बहू किचन में गई और फिर कुछ देर बाद शराब की बोतल हाथ में लेकर आवाज लगाई
सास जी आप सोड़ा मिलाकर लेती हैं या पानी के साथ
यह सुनकर सास बेहोश हो गई....
Advertisement
---------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement
Advertisement