Jokes: हंसते रहें हंसाते रहें, दूसरों को भी गुदगुदाते रहें, पढ़ें मजेदार चुटकुले
सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
सोनू का जवाब- बेसन के पकौड़े
------------
महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...
कोई उपाय बताओ..!!!
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाट्सएप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा
-------------
पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां हैं?
संजू- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी- गप्पू है
संजू- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
आदमी- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां है?
संजू- तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ
आदमी- मेरी माता .का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं
संजू- सब पढ़े लिखें है
आदमी- हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां है?
संजू- पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।