Jokes: हंसते रहें-हंसाते रहें.... जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड तो बताओ
Jokes
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
सुनो जी आपको याद है ना
पतिः हां... हां... क्यों नहीं...
वही पतली सी, काली आंखों वाली सुंदर सी
फिर आरती बाद में हुई पति पहले पूजे गए
------------
पत्नी दर्द से कराहते हुए- सुनो... मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना...
पति (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं। जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ...
पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा
-------------
ससुर: अरे दामाद जी क्या हाल हैं आपके?
दामाद जी: बस आपकी ही माया है
ससुर: अरे दामाद जी, तूफान की क्या खबर है?
दामाद: कूलर के आगे सो रही है, कहिए तो बात करा दूं।
--------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।