For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है

09:03 AM Dec 29, 2024 IST
jokes  हंसते रहो हंसाते रहो  जरा मेरी आंखों में देखो  क्या नजर आता है
Advertisement

पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती...
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!!
पत्नी का जवाब सुन कर पति बेहोश
--------------

Advertisement

गप्पू गर्लफ्रेंड को डेट पर लेकर गया,
डिनर के बाद गप्पू- मैं कुछ कहना चाहता हूं, तुम नाराज तो नहीं होगी?
गर्लफ्रेंड (शरमाते हुए)- नहीं, बोलो ना।
संता - बिल आधा-आधा कर लें क्या?
(ग्रलफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया है)
---------------

लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो,
क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है।
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना।
मेरी आँख में मच्छर चला गया है।
गौर से देख और निकाल इसे।

Advertisement

--------------

डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।

Advertisement
Tags :
Advertisement