Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि बिजली न चली जाए...
Jokes:
अध्यापकः कक्षा में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
विनयः क्यों पता नहीं परीक्षा में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
विनय का जवाब सुनकर अध्यापक की बोलती हो गई बंद।
----------------
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती...
इस पर पत्नी जबाव दिया.... पत्नी- काश तुम अदरक होते,
कसम से... जी भर के कूटती।
पत्नी का जवाब सुनकर पति सन्न रह गया।
--------------
मिंटू लेसन याद करके नहीं आया
टीचरः पाठ याद क्यों नहीं किया?
मिंटूः मैडम, कल रात जैसे ही पढ़ने बैठा, बिजली चली गई।
टीचरः तो फिर बिजली नहीं आई क्या?
मिंटूः आई थी, पर फिर जैसे ही पढ़ने बैठा दोबारा चली गई।
टीचर अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
मिंटूः आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि बिजली फिर से न चली जाए....
---------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।