Jokes: हंसते रहें-हंसाते रहें... अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ
08:32 AM Dec 26, 2024 IST
Advertisement
Jokes
Advertisement
एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं...!
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी...
किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'
और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे...!'
---------------
आज का ज्ञान
आदमी चाहे जितना भी बड़ा और
समझदार हो जाए...
लेकिन...
वो सीधे पैर और उल्टे पैर के
मोजों में कभी फर्क नहीं बता सकता...!!!
----------------
जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबा कर, डरा कर अपनी पत्नी को कंट्रोल में रखा हुआ है
आरोपी- जज साहब, दरअसल...
जज की सजा- अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement
Advertisement