Jokes: हंसते रहें, हंसाते रहें.... गाड़ी आराम से चलाया कर... मरवा देता आज
08:45 AM Dec 20, 2024 IST
Jokes:
Advertisement
शादी के बाद पहली बार बहू किचन में गई,
और रेसिपी बुक देखकर खाना बनाने लगी।
Advertisement
सास ने थोड़ी देर बार फ्रिज खोला तो,
सिर पकड़ते हुए पूछा- ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा दिया?
बहू- मां जी! किताब में लिखा है कि मिश्रण तैयार करने के बाद एक घंटा फ्रिज में रख दें।
--------------
सास- बहू, ये पड़ोसन शकुंतला बहुत झूठी है।
उसकी बातों पर कभी भरोसा मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- वो कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी हैं।
---------------
पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा- चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और फिर बंद कर दी
बोला- ये लो साब हम पहुंच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए
दूसरे ने बोला... धन्यवाद
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला- गाड़ी आराम से चलाया कर ...मरवा देता आज।
Advertisement