Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो... ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब मेरी किडनी कितने नंबर फेल से हुई
शराबी: गरम क्या है?
वेटर: चाउमीन.
शराबी: और गरम?
वेटर: सूप.
शराबी: और गरम?
वेटर: उबलता पानी.
शराबी: और गरम
वेटर: आग का गोला है साले.
शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है
----------
गप्पू ने डॉक्टर से बोला- डॉक्टर साहब मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने गप्पू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है...
गप्पू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई?
-----------
मोनू बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सोनू- हमेशा फोन में लगा रहता है
मोनू- सॉरी यार
सोनू- तू जब फ्री होता है तो क्या करता है
मोनू- फोन चार्ज करता हूं
मोनू- और फ्री कब होता है
जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
सोनू बेहोश...
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।