मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने जांचे विकास कार्य

07:00 AM Jul 05, 2024 IST

जींद, 4 जुलाई (हप्र)
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव पंकज यादव ने बृहस्पतिवार को जींद के गांव ईटल कलां, बिशनपुरा, किनाना, अकालगढ़ व बुढ़ाखेड़ा का दौरा कर विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में जल शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। यादव ने ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत हांसी रोड पर चल रहे प्रशिक्षण संस्थान का भी औचक निरीक्षण कर सुविधाओं काे देखा। गांव निर्जन के पास आरसेटी के प्रस्तावित भवन स्थल का भी जायजा लिया। जल शक्ति केंद्र के निरीक्षण के दौरान यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय परिसर में आने वाले लोगों को पानी के सदुपयोग के बारे में जागरूक करें। इसके लिए जलशक्ति केंद्र में एलईडी आदि लगाकर ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि वहां पर ऑडियो-वीडियो चलाई जा सके। इसी प्रकार से जल शक्ति कार्यालय में जल संरक्षण के लिए एक ऑर्ट गैलरी भी बनाई जाए, ताकि यह केंद्र और भी अधिक आकर्षक बने। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाओं को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाए।

Advertisement

Advertisement