मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राधे मार्केट और शास्त्री मार्केट का संयुक्त आयुक्त ने किया दौरा

06:49 AM Sep 10, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 सितंबर (हप्र)
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सोमवार को नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ईशा कंबोज एचसीएस ने राधे मार्केट सेक्टर 41 और शास्त्री मार्केट सेक्टर 22 में अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। कंबोज ने स्थानीय अधिकारियों और व्यापार मालिकों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया ताकि ऐसा माहौल बनाया जा सके जो ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए वैध व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा दे। इस मौके पर कंबोज ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे बाजार सभी नागरिकों के लिए सुलभ और सुरक्षित रहें। अतिक्रमण न केवल व्यापार में बाधा डालते हैं बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा से भी समझौता करते हैं। संयुक्त आयुक्त ने भविष्य में उल्लंघन से बचने के लिए स्थायी समाधान और निवारक उपायों पर चर्चा करने के लिए स्थानीय हितधारकों के साथ अनुवर्ती बैठक का आह्वान किया है।
वहीं मनीमाजरा के बस स्टैंड के साथ लगते फुटपाथ, मेन बाजार, खेड़ा बाजार, शांति नगर, पिपली वाला टाउन, बस स्टैंड मनीमाजरा, मोटर मार्केट, हाउसिंग बोर्ड चौक, राणा हवेली चौक में हुए कथित अवैध अतिक्रमण को देखने के लिए मनीमाजरा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने नगर निगम की संयुक्त आयुक्त को मनीमाजरा का दौरा कर विभागीय लापरवाही की मुंंह बोलती तस्वीर बाजारों में हुए अवैध अतिक्रमण देखने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना बताए यहां आएं और देखें कि नगर निगम के अधिकारी शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement