नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने सुनी आरडब्ल्यूए की शिकायतें
गुरुग्राम, 2 अगस्त (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के जोन-3 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने बुधवार को सेक्टर-43 तथा डीएलएफ फेज-2 की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक की तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व सीवरेज ब्लॉकेज से संबंधित शिकायतोंं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में सैक्टर-43 में मुख्य रूप से सीवर ब्लॉकेज व कूड़ा न उठाने से संबंधित शिकायत रखी गई। संयुक्त आयुक्त ने सीवर सफाई, कचरा उठान नियमित रूप से करवाने का आश्वासन दिया। डीएलएफ फेज-2 आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में निगम द्वारा 68 सफाई कर्मचारी लगाए गए है, लेकिन मौके पर कर्मचारियों की संख्या कम पाई जाती है। इसके बारण सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। इस पर सफाई शाखा के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण करके संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।