ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी संगठन मांगों को लेकर देगा ज्ञापन : तंवर
10:06 AM Sep 04, 2024 IST
Advertisement
कैथल, 3 सितंबर (हप्र)
ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा के सीनियर नेता एवं रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा संबंधित एटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पहल सिंह तंवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 4 सितंबर को रिटायर्ड कर्मचारियों की लंबित जायज मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए हनुमान वाटिका में सुबह 9 बजे कैथल जिले के सभी रिटायर्ड कर्मचारियों की मासिक मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान बलबीर श्योकंद व एटक जिला प्रधान जगजीत सिंह फौजी संयुक्त रूप से करेंगे। जिला सचिव डॉ. राम निवास शर्मा ने रिटायर्ड कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा साथियों को लेकर आने की अपील करते हुए कहा कि मीटिंग में पेंशनर्स से सबंधित मुख्य मांगों पर विचार विमर्श कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Advertisement
Advertisement