जॉनसन ने किया इस्तीफे का ऐलान
लंदन, 7 जुलाई (एजेंसी)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता पद छोड़ने की घोषणा की। जॉनसन (58) ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के बाहर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर मैं कितना उदास हूं।’ कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी होने तक जॉनसन ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रभारी बने रहेंगे। पार्टी का सम्मेलन अक्तूबर में होने वाला है।
उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से संसदीय कंजर्वेटिव पार्टी की इच्छा है कि पार्टी का एक नया नेता हो और इसलिए एक नया प्रधानमंत्री होगा।’ जॉनसन ने कहा कि वह पार्टी सांसदों के इस विचार से सहमत हैं कि नए नेता को चुनने की प्रक्रिया अभी शुरू होनी चाहिए और अगले सप्ताह इसके लिए समय सारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘… मैंने काम करने के लिए आज एक कैबिनेट नियुक्त की है क्योंकि अगले नेता के कार्यभार संभालने तक मैं काम करता रहूंगा।’
कई दिनों तक चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जॉनसन ने यह कदम उठाया है। उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य मंगलवार से इस्तीफा दे चुके हैं। देश के नये वित्त मंत्री नदीम जहावी ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की थी। जॉनसन ने उन्हें नया वित्त मंत्री नियुक्त किया था, जिसके 36 घंटे बाद ही उन्होंने यह मांग कर डाली। पार्टी के पूर्व उप व्हिप क्रिस पिंचर की नियुक्ति और उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का सही जवाब नहीं देने को लेकर मंगलवार को जॉनसन ने माफी मांगी थी, जिसके बाद से उनके 50 सहयोगी इस्तीफा दे चुके थे। अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में इराकी मूल के मंत्री ज़हावी (55) को सबसे आगे माना जा रहा है।