मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाला क्षतिग्रस्त होने से जोहड़ फिर ओवरफ्लो

12:33 PM Jul 03, 2022 IST

गन्नौर, 2 जुलाई (निस)

Advertisement

गांव घसौली में दूषित पानी की निकासी के लिए बना नाला पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है। पंचायत विभाग द्वारा पिछले महीने नाले को रिपेयर करने की बजाय सुंडवा पाइप लगाकर जोहड़ से पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब सुंडवा पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गई और नाला भी गंदगी से अट गया। जिससे जोहड़ से गंदे पानी की निकासी का काम रुक गया और जोहड़ ओवफ्लो हो कर दूषित पानी गांव की गलियों व सड़कों पर बहने लगा है। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

ओवरफ्लो होने के चलते दूषित पानी खाली प्लाटों में भी बह रहा है। ग्रामीणों ने नाले की रिपेयरिंग न करवाने पर पंचायत विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया। ग्रामीण ने बताया कि पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कई माह से जोहड़ की सफाई नहीं हो रही है। इसके साथ पानी निकासी के लिए बनाया गया नाला भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं और अधिकारी बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं ले रहे।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना कि गांव का जोहड़ ओवरफ्लो होने पर जोहड़ का दूषित पानी मोटर की मदद से नाले से हो कर एक किलोमीटर दूर बने दूसरे जोहड़ में छोड़ा जाता है। एक किलोमीटर के बीच बने नाले का करीब 50 फुट हिस्सा लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। पंचायत विभाग से शिकायत करने पर नाले को रिपेयर करवाने की बजाय उसमें सुंडवा पाइप लगा कर निकासी का अस्थाई बंदोबस्त कर दिया गया। लेकिन अब यह पाइप भी टूट गया। जिससे जोहड़ से दूषित पानी की निकासी का काम बाधित हो गया। दो दिन पहले हुई तेज बरसात की वजह से जोहड़ ओवरफ्लो हो गया और लोगों के घरों में भी दूषित पानी घुस गया। ऐसे में अब उन्हें खुद के खर्च पर सुंडवा पाइप लगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

समस्या के समाधान की मांग

ग्रामीणों ने पंचायत विभाग द्वारा समस्या का समाधान न किए जाने पर एसडीएम सुरेंद्र दून से नाले को रिपेयर करवाने व जोहड़ की सफाई करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो वे इसकी शिकायत सीएम विंडो पर करेंगे।

अत्यधिक जलभराव, माकपा करेगी आंदोलन

रोहतक (हप्र) : शहर में अत्यधिक जलभराव व स्थानीय समस्याओं को लेकर माकपा ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो संबंधित विभाग के दफ्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी की मीटिंग कामरेड सतबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूरे शहर में गंदे पानी व गंदगी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। मगर प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही।

Advertisement
Tags :
ओवरफ्लोक्षतिग्रस्तजोहड़