जोगी समाज एकजुट होकर सरकार को समस्याएं बतायेगा : जगदीश भट्टी
पानीपत, 10 जून (निस)
जोगीनाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भट्टी ने कहा कि जोगी समाज पूरी तरह से एकजुट है और चाहे समाज के कितने ही संगठन क्यों न हों, लेकिन करनाल में आयोजित गुरु गोरखनाथ जी स्मृति उत्सव दिवस पर समाज ने भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का काम किया है।
जगदीश भट्टी शनिवार को इसराना में आयोजित ऑल हरियाणा समस्त जोगीनाथ प्रतिनिधि समन्यव बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि समाज के सभी लोग अपने हकों के लिए एकजुट होकर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करवाये। ऑल हरियाणा समस्त जोगीनाथ प्रतिनिधि समन्वय बैठक के संयोजक कर्ण सिंह जोगी ने कहा कि जोगी समाज किसी की बपौती नहीं है कि उन नेताओं के सहारे समाज चलेगा और ये नेता भी तो समाज के कारण ही हैं। इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय जोगीनाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान जोगी, पानीपत के जिला अध्यक्ष रामेश्वर जोगी, राजेश जोगी सरपंच नौहरा, महीपाल जोगी इसराना, महंत योगी रघुनाथ गोरखनाथ पीठ सुल्तानपुर, संतराम, राजेन्द्र जोगी, सुरेंद्र जोगी, पवन अमृतपुर करनाल, राजबीर रोहतक, सरदार सिंह प्रधान कुरुक्षेत्र, जयभगवान झज्जर व राजेन्द्र जोगी आदि मौजूद रहे।