For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाइडन बोले- सर्वशक्तिमान भगवान ही मुझे राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं

09:26 AM Jul 06, 2024 IST
बाइडन बोले  सर्वशक्तिमान भगवान ही मुझे राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मैडिसन, विस्कॉन्सिन, यू.एस. में डेन काउंटी क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, छह जुलाई (भाषा)

Advertisement

US Presidential Election: जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत हुई पहली बहस में अपने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को कहा कि वह बहस से पहले ‘‘थके हुए और बीमार'' थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने साथ ही कहा कि केवल ‘‘सर्वशक्तिमान भगवान'' ही उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं। बाइडन (81) ने यह बात एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कही।

Advertisement

राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बहस में खराब प्रदर्शन के बाद बाइडन की लोकप्रियता की ‘रेटिंग' गिर गई है जिसके बाद उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं ने उनसे राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था।

दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का लक्ष्य लिए चुनावी मैदान में उतरे बाइडन ने ट्रंप पर ‘‘आदतन झूठा'' होने का आरोप लगाया।

बाइडन ने 'एबीसी न्यूज' से साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति पद के चुनाव के तहत अपनी पहली बहस में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा, ''यह एक बुरा प्रकरण था। किसी गंभीर स्थिति का कोई संकेत नहीं था। मैं थक गया था। मैंने तैयारी के दौरान अपने मन की नहीं सुनी और यह केवल एक बुरी रात थी।''

यह बहस के बाद किसी टेलीविजन चैनल के साथ उनका पहला साक्षात्कार था। उन्होंने कहा, ''मैं बीमार था। चिकित्सक मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मेरी कोविड-19 संबंधी जांच की है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि मेरे बीमार होने का कारण क्या है। उन्होंने मेरी कोविड जांच की लेकिन मुझे संक्रमण नहीं हुआ था। मुझे बस सर्दी लगी थी।''

बाइडन ने कहा कि बहस में उनके खराब प्रदर्शन में किसी और की नहीं ‘‘बल्कि मेरी गलती थी।'' बाइडन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता ने उनसे चुनाव से हटने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से तभी हटेंगे जब "सर्वशक्तिमान भगवान" उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement