जौड़ामाजरा को तुरंत हटाया जाए : सिद्धू
मोहाली, 9 अप्रैल (निस)
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने समाना विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा के समाना स्कूल में शिक्षकों के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना की कड़ी निंदा की है। सिद्धू ने इसे ‘पूरी तरह अस्वीकार्य और शर्मनाक’ बताया और कहा कि ऐसे विधायक को तुरंत पद से इस्तीफा देकर पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जौड़ामाजरा ने समाज के सम्मानित वर्ग, विशेषकर महिला शिक्षकों को छात्रों के सामने अपमानित कर सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। यह कोई पहली बार नहीं है, मंत्री रहते हुए उन्होंने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राज बहादुर का भी अपमान किया था। सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के ‘शिक्षा क्रांति अभियान’ को राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार शिक्षकों पर मानसिक और आर्थिक दबाव बना रही है, जिसका उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली में ‘क्लासरूम घोटाले’ की तरह पंजाब में जल्द ही ‘फाउंडेशन घोटाला’ सामने आ सकता है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की दिल्ली में हुई हार को याद दिलाते हुए कहा कि घबराई हुई आप सरकार अब ‘शिक्षा क्रांति’ और ‘नशे पर युद्ध’ जैसे दिखावटी अभियानों के जरिए अपनी छवि सुधारने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने मांग की कि ऐसे गैर-जिम्मेदार विधायकों को तत्काल पार्टी से बाहर कर मिसाल कायम की जाए।