भाजपा शासन में बिना सिफारिश, बिना पैसे मिल रही नौकरियां : देवेंद्र अत्री
जींद, 11 जून (हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने बुधवार को जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनीं। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को बिना सिफारिश और पैसों के नौकरियां मिल रही हैं। राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह विफल है। जनता ने भाजपा को तीसरी बार जिताया। हिसार के कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा भाजपा शासन में पैसे देकर नौकरी लगाने के आरोप का जवाब देते हुए अत्री ने कहा कि जनता ने भाजपा को तीसरी बार जिताया है तो इसमें मेरिट पर नौकरियों की अहम भूमिका रही है। बीजेपी की सरकार में गरीब घरों के बच्चों को एसडीएम, डीएसपी जैसे उच्च पदों पर बिना सिफारिश और बिना पैसे दिए नौकरी मिली हैं। इसी कारण जनता ने भाजपा पर लगातार तीसरी बार भरोसा कर बीजेपी की सरकार केंद्र और प्रदेश में बनाई है। उन्होंने कांग्रेस शासन का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सरकारी नौकरियों के लिए खुली बोली लगती थी।