For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

JK Assembly Session: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग वाला प्रस्ताव पारित

11:47 AM Nov 06, 2024 IST
jk assembly session  जम्मू कश्मीर विधानसभा में राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग वाला प्रस्ताव पारित
विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @diprjk
Advertisement

श्रीनगर, 6 नवंबर (भाषा)

Advertisement

JK Assembly Session: जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने बुधवार को हंगामे के बीच एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करने की मांग की गई है।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को रद्द कर दिया था।

Advertisement


चौधरी द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी के महत्व की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा की और उन्हें एकतरफा तरीके से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त करती है।''

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह विधानसभा इस बात पर जोर देती है कि बहाली की किसी भी प्रक्रिया में राष्ट्रीय एकता और जम्मू-कश्मीर के लोगों की वैध आकांक्षाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।''

विपक्ष के नेता सुनील शर्मा सहित भाजपा सदस्यों ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह सूचीबद्ध कार्य का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रस्ताव को खारिज करते हैं। हमें जो कार्य सूची दी गयी थी, वह यह थी कि चर्चा उपराज्यपाल के अभिभाषण पर होगी।''

Advertisement
Tags :
Advertisement