जजपा युवा नेता ने लाभार्थियों को बांटा नि:शुल्क राशन
जगाधरी (निस) :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी राशन डिपुओं पर लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन बांटा गया। जगाधरी के कल्याण, तेजली गेट आदि इलाकों में जजपा के युवा नेता चौ. भूपेंद्र जयरामपुर ने लाभार्थियों को राशन बांटा। भूपेंद्र ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। भूपेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने जनता के साथ खड़े रहकर हर वर्ग तक राहत पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौ. दुष्यंत सिंह चौटाला जनता से किये वादों को पूरा करने में लगे हुए हैं।
दीपचंद मंडी में अन्नपूर्णा उत्सव के तहत कार्यक्रम
घरौंडा(निस) : सरकार की ओर से दीवाली तक गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र लोगों को नि:शुल्क गेहूं देने की घोषणा की हुई है, जिसके चलते बृहस्पतिवार को दीप चंद मंडी में अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण मुख्य अतिथि व एसडीएम पूजा भारती सम्मानित अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जैसे ही किसानों को कार्यक्रम की भनक लगी तो कुछ किसान विरोध करने के लिए कार्यक्रम स्थल की ओर जाने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक भाजपा कार्यकर्ता व किसान आपस में उलझते रहे। कार्यकर्ताओ का विरोध देखते हुए किसानों को पीछे हटना पड़ा। विधायक हरविंद्र कल्याण व एसडीएम पूजा भारती ने पात्र लोगों को गेहूं वितरित किया।
सांसद एवं विधायक ने वितरित किया गेहूं
कुरुक्षेत्र (हप्र) : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्नपूर्णा उत्सव के दूसरे दिन पात्र लोगों को 5-5 किलो के गेहूं के थैले वितरित किए। सांसद व विधायक द्वारा मॉडल टाउन कुरुक्षेत्र में योजना के तहत पात्र लोगों को 5 किलो अनाज प्रति सदस्य प्रतिमाह के तहत वितरित किया गया है। सांसद ने कहा कि इस साल फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मई, 2021 से पुनः आरंभ कर दी गई ताकि गरीब व्यक्ति भूखा न सोए, इस योजना की समयावधि को दिवाली तक बढ़ा दिया गया है, यानि मुफ्त राशन नवंबर, 2021 तक मिलता रहेगा। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लाखों गरीब परिवार न तो दिहाड़ी पर जा पाए और न ही छोटी-मोटी नौकरी कर पाए, जिसके कारण उनकी आजीविका भी प्रभावित हुई है। इसलिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से उनके घर-द्वार तक लगातार 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य पहुंचाया जा रहा है।
पुलिस सुरक्षा में मना अन्नपूर्णा उत्सव
फतेहाबाद (एस) : जिला प्रशासन ने आज जवाहर चौक स्थित कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला में अन्नपूर्णा उत्सव मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त महाबीर कौशिक थे। आंदोलनकारी किसानों का भय आज देखते ही बनता था। किसानों के विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने जवाहर चौक को छावनी में तब्दील कर रखा था। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने स्वयं मौके पर जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। जवाहर चौक को लगने वाली सभी सड़कों पर बेरिकेड्स लगाकार सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी। उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि गरीबों को बांटी जा रही गेहूं की गुणवत्ता खराब न हो। डीसी ने कहा कि कोरोना में गरीबों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है। इसलिए सरकार ने गरीब परिवारों के प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं फ्री देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान बलदेव ग्रोहा, एडीसी अजय चौपड़ा, सीटीएम अंकिता वर्मा, मनोज नांरग, रतिया मार्केट कमेटी के चेयरमैन शाम कंबोज सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।